सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीज के अटेंडर को भी मिलेगा भोजन
लॉक डाउन के कारण पैदा हुए हालात को देखते है छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाई व्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 25 March 2020 9:04 AM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के अलावा अब अटेडर्स के लिए भी भोजन की व्यवस्था उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज एक ताजा आदेश में यह सुनिश्चित किया है। यह आदेश इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि लॉक डाउन के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सहयोगी परिजन या अटेंडर ना तो कहीं आ-जा पा रहे हैं, ना ही उन्हें कहीं खाना मिल पा रहा है।
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर यह व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर आज ही स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने सभी सरकारी अस्पतालों को इस आशय का पत्र जारी किया है और तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को लागू करने कहा है।
Next Story