CG ओलंपिक संघ चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, पूर्व जज गणपत राव कराएंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है. पूर्व जज गणपत राव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का चुनाव कराएंगे. रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति भारतीय ओलंपिक संघ ने की है.

X
रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है. पूर्व जज गणपत राव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का चुनाव कराएंगे. रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति भारतीय ओलंपिक संघ ने की है. बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को बीते दिनों नोटिस भेजा था.
पूर्व सीएम को यह नोटिस छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के नाते भेजा गया था. नोटिस में नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव कराने के संबंध में बातें कही गई थी. नोटिस में 20 मार्च तक हर हाल में चुनाव कराने को कहा गया था. चुनाव नहीं कराने पर भारतीय ओलंपिक संघ एडहॉक कमेटी का गठन करके चुनाव कराएगा. साथ ही बता दें कि इसके पूर्व भी भारतीय ओलंपिक संघ ने नोटिस जारी कर 15 फ़रवरी तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे.
Delete Edit



Next Story