नए साल की पहली सुबह सीएम का ऐलान, जल्द बनेंगे मजदूर कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के कोतवाली के पास स्थित चावड़ी के मजदूरों को मिठाई खिलाकर अपने नए साल की शुरुआत की। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर चावड़ी के मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश सभी मजदूरों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाई बांटी।

X
टीम डिजिटल / हरिभूमि रायपुरCreated On: 1 Jan 2019 12:16 PM GMT
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के कोतवाली के पास स्थित चावड़ी के मजदूरों को मिठाई खिलाकर अपने नए साल की शुरुआत की। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर चावड़ी के मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश सभी मजदूरों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाई बांटी।
चावड़ी पहुंचे सीएम बघेल ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और तुरंत निराकरण के लिए आदेश दे दिए। मजदूरों के आग्रह पर श्री बघेल ने एक शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और मजदूरों को बैठने के लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन मजदूरों के पास मजदूर कार्ड नहीं है जल्द ही उनके मजदूर कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story