घर-घर दस्तक देंगी आंगनबाड़ी सहायिका, लोगों के स्वास्थ्य की लेंगी जानकारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 18 May 2020 11:57 AM GMT
रायपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से प्रदेश के 62 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं. सीएम ने लाॅकडाउन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका को सराहा है. गौठानों में महिला समूहों को मुर्गी पालन और शहद उत्पादन से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं.
Next Story