कल हाईकोर्ट में जवाब पेश करेंगे अमनसिंह, सुनवाई अब भी अधूरी
ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव

X
Vinod DongreCreated On: 27 Feb 2020 10:03 AM GMT
बिलासपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के मामले में हाईकोर्ट के समक्ष आज शासन ने अपना पक्ष रखा है। कल अमन सिंह की ओर से जवाब पेश किया जाएगा। इस मामले में कल शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने अमनसिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ एफआईआर की है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए कई गड़बड़ियां करने का आरोप है।
इसी एफआईआर को खारिज करने की अर्जी अमनसिंह ने हाईकोर्ट में लगाई है। जिस पर सुनवाई जारी है। अब शुक्रवार को अमनसिंह अपना जवाब पेश करेंगे।
Next Story