PHQ में पदस्थ AIG की पत्नी ने खाया जहर, अम्बेडकर अस्पताल में मौत
पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी ने जहर खा लिया. एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी सरिता साहू को आनन-फानन अम्बेडकर अस्पताल लाया गया था. अम्बेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान सरिता साहू ने दम तोड़ दी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 23 Feb 2020 6:13 PM GMT
रायपुर. पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी ने जहर खा लिया. एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी सरिता साहू को आनन-फानन अम्बेडकर अस्पताल लाया गया था. अम्बेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान सरिता साहू ने दम तोड़ दी.
एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी सरिता साहू ने राजेंद्र नगर थाना इलाके के स्थित अपने घर में जहर का सेवन किया था. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एआईजी देवनाथ साहू की पत्नी ने पारिवारिक कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
Next Story