मरवाही में अचानक हुई बारिश के बाद धान खरीदी केंद्र में भर गया पानी, हजारों क्विंटल धान भीगा
पेंड्रा में अचानक हुई बारिश के बाद धान खरीदी केंद्र में पानी भर गया है. धान खरीदी केंद्र में रखे हजारों क्विंटल धान भीग गया है. अचानक हुई बारिश ने धान खरीदी केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. मरवाही के लरकेनी धान खरीदी केंद्र में हजारों क्विंटल धान भीग गया है.

X
पेंड्रा. पेंड्रा में अचानक हुई बारिश के बाद धान खरीदी केंद्र में पानी भर गया है. धान खरीदी केंद्र में रखे हजारों क्विंटल धान भीग गया है. अचानक हुई बारिश ने धान खरीदी केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
मरवाही के लरकेनी धान खरीदी केंद्र में हजारों क्विंटल धान भीग गया है. इधर केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा भूपेश सरकार के खिलाफ उग्र हो चुकी है. भाजपा ने आज प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया.
भाजपा धान खरीदी की तारीख 15 दिन और बढ़ाने की मांग कर रही है. लरकेनी धान खरीदी केंद्र में हुई अव्यवस्था उजागर होने के बाद एक बार फिर भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है.
Next Story