Quarantine के बाद अब होम आइसोलेशन में जाएंगे कोटा से लाए गए स्टूडेंट्स
Home isolation में भेजने से पहले राज्य सरकार सभी बच्चों के अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवायेगी, पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर । कोटा से यहां पहुंचे बच्चे अब Quarantine Center से Home isolation में शिफ्ट होंगे। राज्य सरकार इस पर निर्णय ले लिया है। आज से बच्चों को सशर्त घरों में लौटने की इजाजत दी जायेगी। दरअसल कोटा से आये बच्चों की Corona test करायी जा चुकी है, जिसमें सभी की
Report निगेटिव आयी थी, लिहाजा अब सरकार ने सभी को घरों में भेजने का निर्णय लिया है। घर पहुंचकर उन्हें Home quarantine में 14 दिन का वक्त गुजारना होगा।
Home isolation में भेजने से पहले राज्य सरकार सभी बच्चों के अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवायेगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक सभी बच्चों को होम quarantine में रखा जायेगा तथा उन्हें घरों से बाहर नहीं आने देने की बात होगी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने राजस्थान के कोटा में 100 बसों को भेजकर 2252 बच्चों को छत्तीसगढ़ लाया था, जिनमे से 700 के करीब बच्चे रायपुर के हैं, वहीं इतने ही बच्चे दुर्ग-भिलाई के भी है। इन सभी बच्चों का सैंपल उसी वक्त ले लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। सभी बच्चों की रिपोर्ट Negative आयी, जो कि एक राहत भरी जानकारी है।