Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिना मास्क घर से निकलने पर प्रशासन सख्त, 1.48 लाख का कटा चालान

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू, सुकमा पुलिस ने की कार्रवाई। पढ़िए पूरी खबर-

बिना मास्क घर से निकलने पर प्रशासन सख्त, 1.48 लाख का कटा चालान
X

सुकमा। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रसाशन सख्त हो गया है।

पुलिस ने बिना मास्क या फेस कवर किये बिना निकलने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान जिले भर में 1,48,000 रुपए का चालान काटा गया है।

कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक अनिल विश्वकर्मा व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले भर में चालानी कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई है।

और पढ़ें
Next Story