घर छोड़ने के बहाने किया रेप, कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ किया दुष्कर्म। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 376 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह मामला जिले की उरगा थाना क्षेत्र है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि 3 मई को दोपहर बाद चंद्र कुमार जयसवाल ने पीड़िता को घर छोड़ने की पेशकश की। इस पर युवती आरोपी के साथ बाइक पर बैठ गई। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी उसे घर छोड़ने के बजाय सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई परिजनों की ओर से उरगा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने 376 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के साथ आरोपी को तिलकेजा में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल दाखिल करने की कार्रवाई की गई है।