पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
पेट्रोल से भरा टैंकर झगराखांड थाना क्षेत्र के ग्राम भौता शंकर मंदिर घाट के पास पलट गया. हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुँच गई. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक टैंकर ड्राइवर रायपुर से पेट्रोल लेकर मनेन्द्रगढ़ जा रहा था. टैंकर पलटते ही पेट्रोल का रिसाव होने लगा. घटना की सूचना पर एहतियातन फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी. रास्ते पर पलट चुके टैंकर को खड़ा करने क्रेन भी बुलाया गया था.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 April 2020 10:50 AM GMT
कोरिया. पेट्रोल से भरा टैंकर झगराखांड थाना क्षेत्र के ग्राम भौता शंकर मंदिर घाट के पास पलट गया. हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुँच गई. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक टैंकर ड्राइवर रायपुर से पेट्रोल लेकर मनेन्द्रगढ़ जा रहा था. टैंकर पलटते ही पेट्रोल का रिसाव होने लगा. घटना की सूचना पर एहतियातन फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी. रास्ते पर पलट चुके टैंकर को खड़ा करने क्रेन भी बुलाया गया था.
Delete Edit




Next Story