Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

चाइल्ड पोर्न सर्च में 95 प्रतिशत बढ़ोतरी, 12 के खिलाफ FIR

इंडियन चाइल्ड पोर्नोग्राफी फंड नाम की एक एनजीओ ने इसे लेकर तैयार की है रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर-

चाइल्ड पोर्न सर्च में 95 प्रतिशत बढ़ोतरी, 12 के खिलाफ FIR
X

रायपुर। बच्चों के प्रति बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने चाइल्ड पोर्न से वीडियो अपलोड या प्रचारित करने के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन चाइल्ड पोर्नोग्राफी फंड नाम की एक एनजीओ ने इसे लेकर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वालों की दर में 95 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

पुलिस इन मामलों की निगरानी विशेष टीम बनाकर कर रही है। इस टीम के प्रमुख एडीजी आरके विज ने बताया कि राज्य में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

6 मार्च से 20 अप्रैल 2020 की स्थिति में पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज की और 8 लोगों को गिरफ्तार किया। बिलासपुर में 2 एफआईआर हुई और 2 लोग पकड़े गए हैं।

और पढ़ें
Next Story