छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज, एक्टिव केस 50
2 मरीज रायगढ़, दो मरीज बालोद और एक सरगुजा का रहने वाला है। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। देश भर में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर कुछ समय पहले तक हालात संभले हुए थे। लेकिन प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद से अब प्रदेश की स्थिति चिंतनीय हो गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ में 7 नए कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 2 मरीज रायगढ़, दो मरीज बालोद और एक सरगुजा का रहने वाला है, वहीं दो मरीज बलौदाबाजार के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।
सभी प्रवासी मजदूर हैं और हाल ही में मुंबई और अन्य जगहों से लौटे हैं। सभी को पहले से ही क्वारंटीन करके रखा गया था। जिनकी RTPCR टेस्ट कराई गई, जिनमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इस केस के साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 109 पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गयी है। प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं। इससे पहले रायगढ़ में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज रविवार को लैलूंगा में मिला था।