Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

तेलंगाना से लौटे 534 मजदूर हुए होम आईसोलेटेड, विदेश यात्रा से लौटे 22 लोग अस्पतालों में क्वारेंटाईन

विदेश यात्राओं से लौटे लोगों को किरन्दुल, बचेली, गीदम और दन्तेवाड़ा के अस्पतालों में क्वारेंटाईन पर रखा गया है। पढ़िए पूरी खबर-

तेलंगाना से लौटे 534 मजदूर हुए होम आईसोलेटेड, विदेश यात्रा से लौटे 22 लोग अस्पतालों में क्वारेंटाईन
X
SYMBOLIC PHOTO

दंतेवाड़ा। आंध्रप्रदेश के तेलंगाना में काम करने वाले 534 मजदूर लौटे है, जिन्हें होम आईशोलेशन पर रखा गया है। इसके अलावा 22 विदेश यात्राओं से लौटे लोगों को किरन्दुल, बचेली, गीदम और दन्तेवाड़ा के अस्पतालों में क्वारेंटाईन पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक जिले से अब तक किसी भी मरीज के परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। 2 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज देर शाम तक रिपोर्ट आ सकती है।

और पढ़ें
Next Story