Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भाठागांव में इकट्ठा हुए 500 सब्जी विक्रेता, 2 महीनों से सब्जी नहीं बेच पाने के कारण जताई नाराजगी

शास्त्री मार्किट के 500 सब्जी विक्रेता भाठागांव बाजार में रणनीति तैयार करने इकट्ठा हुएl पढ़िए पूरी खबर-

भाठागांव में इकट्ठा हुए 500 सब्जी विक्रेता, 2 महीनों से सब्जी नहीं बेच पाने के कारण जताई नाराजगी
X

रायपुरl कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है l लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी गई है l वहीं लॉकडाउन के दौरान दुकानों में भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए लगातार नए आदेश जारी किये जा रहे हैं l इन आदेशों से सब्जी विक्रेता भी खासे प्रभावित हो रहे हैं l

बार-बार सब्जी बेचने वालों की जगह बदलने से परेशान सब्जी विक्रेता राजधानी रायपुर के भाठागांव बाजार में इकट्ठा हुए हैंl शास्त्री मार्किट के 500 सब्जी विक्रेता भाठागांव बाजार में रणनीति तैयार करने इकट्ठा हुए हैंl

इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने 2 महीने से सब्जी नहीं बेच पाने के कारण नाराजगी जताई हैl उनका कहना है कि साइंस मार्केट में सब्जी बेचने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वहां हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है इसलिए उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैl इसके अलावा उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई हैl

इस दौरान सब्जी विक्रेताओं में महापौर से उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की हैl



और पढ़ें
Next Story