धमतरी के 50 परिवारों की मुश्किलें हुई कम, प्रशासन ने बांटा राशन
रामपुर वार्ड के अटल आवास के लोगों को खाने के लाले पड़ गये थे। पढ़िए पूरी खबर-

X
धमतरी। कोरोना की वजह से किये गये लॉकडाउन ने गरीब परिवरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। लॉकडाउन के बाद से धमतरी में 50 परिवारों की स्थिति बिगड़ गई थी। रामपुर वार्ड के अटल आवास के लोगों को खाने के लाले पड़ गये थे।
इस परिवारों को जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन की ओर कोई मदद नहीं मिल रही थी। गरीब परिवारों ने मदद के लिए inh 24x7 न्यूज के जरिये मदद की गुहार लगाई थी।
इसके बाद inh 24x7 न्यूज की खबर का असर देखने को मिला और प्रशासन ने गरीब परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और उन्हें राशन बांटा।
Next Story