नकाब पहनकर घर में घुसे 5-7 बदमाश, विरोध करने पर की मारपीट, डेढ़ लाख रुपए के कीमती सामान लेकर फरार
डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी अंतर्गत ग्राम सेरो में एक घर में लूट की वारदात को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया. सोने चांदी के जेवर समेत करीब डेढ़ लाख का सामान लूटकर लुटेरे फरार हो गए.

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी अंतर्गत ग्राम सेरो में एक घर में लूट की वारदात को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया. सोने चांदी के जेवर समेत करीब डेढ़ लाख का सामान लूटकर लुटेरे फरार हो गए.
दरअसल सेरो निवासी बंदना वारे के पिता नेतराम वारे के घर में बीती देर रात 5-7 अज्ञात व्यक्ति घुस गए. सभी ने चेहरे नकाब से ढक रखे थे, सबसे पहले नेतराम वारे के घर में घुसकर मारपीट की. नेतराम वारे ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने इनके उपर लाठी व डण्डे से हमला कर दिया.
मारपीट के दौरान नेतराम वारे घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रायगढ भेजा गया, साथ ही बदमाशों द्वारा उनके घर से सोना ,चांदी के जेवर और लैपटॉप सहित करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की सामान लेकर लुटेरे भाग निकले. घटना की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया.