49 लाख 74 हजार रुपए का प्रतिबंधित गुटखा जब्त, व्यापारी गिरफ्तार
महासमुंद-बसना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महासमुंद-बसना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है. जब्त गुटखों की कीमत लगभग 49 लाख 74 हजार रुपए आंकी जा रही है. व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 13 May 2020 12:15 PM GMT
महासमुंद. महासमुंद-बसना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महासमुंद-बसना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है. जब्त गुटखों की कीमत लगभग 49 लाख 74 हजार रुपए आंकी जा रही है. व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
महासमुंद पुलिस अधीक्षक मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. महासमुंद व्यापारी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
Next Story