425 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें बंद होने पर नशे के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. युवाओं तक अलग-अलग तरह के नशे पहुंचाए जा रहे हैं. विगत 29 मार्च और 31 मार्च को 425 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सूरजपुर/प्रतापपुर. लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें बंद होने पर नशे के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. युवाओं तक अलग-अलग तरह के नशे पहुंचाए जा रहे हैं. विगत 29 मार्च और 31 मार्च को 425 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोरोना महामारी में शराब दुकानों के बंद होने से यह प्रबल संभावना थी कि अन्य नशीले पदार्थों की खेप चोरी-छिपे क्षेत्र में पहुंचे। वरिष्ठ कार्यालयों के स्पष्ट निर्देश थे कि इस प्रकार की गतिविधियों पर नकेल कसी जाए ताकि कोरोना महामारी हेतु महती महत्वपूर्ण सामाजिक दूरी साथ ही साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित की जा सके.
इसी तारतम्य में दिनांक 29 मार्च को थाना प्रभारी सनावल द्वारा ग्राम कुरलुडीह के शमशाद अंसारी पिता रफीक अंसारी से 5 नग प्रतिबंधित कफ सिरप एवं दिनांक 31 मार्च को थाना प्रभारी बसंतपुर अनुरंजन लफड़ा द्वारा प्रतापपुर निवासी रामस्वरूप तिवारी पिता अवधेश तिवारी के कब्जे से 420 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर narcotics drug and psychotropic substance act 1985 के तहत करवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.