Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चलेगी 4 विशेष पार्सल ट्रेन

कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है । इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चलेगी 4 विशेष पार्सल ट्रेन
X

रायपुर. कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है । इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

00875/ 00876 दुर्ग - छपरा – दुर्ग पार्सल एक्सप्रेस का ठहराव रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, प्रयागराज, मीरपुर, वाराणसी दिया गया है । एक किवंटल पार्सल की बुकिंग के लिए अनुमानित दर दुर्ग-छपरा के लिए 317 / - रु होगी ।

00873/ 00874 दुर्ग - अंबिकापुर - दुर्ग पार्सल एक्सप्रेस का ठहराव रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड दिया गया है । एक किवंटल पार्सल की बुकिंग के लिए अनुमानित दर दुर्ग- अंबिकापुर के लिए 158 रूपये होगी ।

00871/ 00872 दुर्ग - कोरबा - दुर्ग पार्सल एक्सप्रेस का ठहराव रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा दिया गया है, एक किवंटल पार्सल की बुकिंग के लिए अनुमानित दर दुर्ग-कोरबा के लिए 101 / रूपये होगी ।

00881/ 00882 इतवारी - टाटा - इतवारी पार्सल एक्सप्रेस का ठहराव गोंदिया, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर दिया गया है, एक किवंटल पार्सल की बुकिंग के लिए अनुमानित दर दुर्ग-टाटा के लिए 191 / - रूपये होगी ।

इसके अलावा कल्याण सें शंकराइल(हावड़ा के पास) भी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। यह पार्सल ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, टाटा, संकराइल में ठहराव के साथ चलेंगी। प्रति किवंटल पार्सल की बुकिंग के लिए अनुमानित दर दुर्ग से संकराइल (हावड़ा के पास) और चंगसारी तक के लिए क्रमशः 260 / - और 473 / - रूपए होगी । यह पार्सल ट्रेन मुंबई (CSTM) से शालीमार (SHM) और वापस भी चलेगी। इच्छुक पक्ष पार्सल की बुकिंग के लिए मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर (मोबइल नंबर 9752877967) और दुर्ग (मोबइल नंबर 9109112682) से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story