मालगाड़ी के 4 डिब्बे उतरे पटरी से, कोयला लूटने लगी भीड़
डिब्बे पटरी से उतरने पर दीपका मार्ग बाधित हो गया।

X
कोरबा। मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये। कोयले से लदी ट्रेन पटरी से उतरने पर दुर्घटना हो गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है। डिब्बे पटरी से उतरने पर दीपका मार्ग बाधित हो गया।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी एसईसीएल से कोयला लोड कर निकली थी। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही कोयले की लूट करने लोगों की भीड़ जमा हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर लोग कोयला लूटने में भिड़ गये।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और secl के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इसके बाद सुधार कार्य शुरू किया गया।
Next Story