शराब की तस्करी करते महिला समेत 4 गिरफ्तार, जरुरतमंदों की मदद की आड़ में दे रहे थे वारदात को अंजाम
तस्करों के कब्जे से 65 लीटर कच्ची शराब और कार कर लिया गया है बरामद। पढ़िए पूरी खबर-

X
बलौदाबाजार। पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 65 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है।
यह घटना बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मुखबिर की सूचना पर बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने नाकेबंदी कर लवन के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जरूरतमंदों को राशन पहुचाने की आड़ में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
Next Story