CEO समेत 35 अधिकारी-कर्मचारी हुए आईसोलेट, कोरोना संक्रमित मजदूरों के संपर्क में आने की आशंका
जनपद पंचायत सीईओ समेत 35 अधिकारियों-कर्मचारियों की जेठा के क्वारेन्टीन सेंटर में लगी थी ड्यूटी। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 22 May 2020 5:54 AM GMT
जांजगीर। जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस वजह से कोरोना ड्यूटी में लगे प्रशासनिक टीम को भी आईसोलेट किया जा रहा है। इसी क्रम में जांजगीर चांपा के सक्ती जनपद पंचायत सीईओ समेत 35 अधिकारी-कर्मचारी आईसोलेट हो गये हैं।
सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का सैम्पल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। दरअसल जनपद पंचायत सीईओ समेत 35 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी जेठा के क्वारेन्टीन सेंटर में लगी थी। अब कोरोना पॉजिटिव मिले मजदूरों के संपर्क में आने की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी को आइसोलेट कराया है।
Next Story