लॉकडाउन अवधि में 30 हजार नए राशन कार्ड बनाये गए, कल से काम में आएगी और तेजी
वर्तमान में 65 लाख कार्ड प्रचलन में है. इनमें आठ लाख एपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं. जिनके पास कार्ड नहीं है वह भी राशन दुकानों से खाद्यान्नले सकते हैं. कार्ड विहीन लोगों का राशन कार्ड बनाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशदिए गए हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 April 2020 11:47 AM GMT
रायपुर. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अवधि में 30 हजार नए राशन कार्ड बनाये गए हैं. 20 अप्रैल से राशन कार्ड बनाने के काम में और तेजी आएगी. कार्ड विहीन लोगों को चिन्हित कर नए कार्ड बनाए जाएंगे. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी है.
वर्तमान में 65 लाख कार्ड प्रचलन में है. इनमें आठ लाख एपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं. जिनके पास कार्ड नहीं है वह भी राशन दुकानों से खाद्यान्नले सकते हैं. कार्ड विहीन लोगों का राशन कार्ड बनाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशदिए गए हैं.
Next Story