पूर्ण लॉकडाउन में किसानों की 3 हजार टन सब्जियां खराब, सीएम भूपेश को पत्र लिखकर की जांच की मांग
किसानों को लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से हर वर्ग के लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसान संघ को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। किसान संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर विरोध जताया है।
पत्र में लिखा है कि शासन द्वारा किये गए 72 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन के कारण लॉकडाउन के 1 दिन पहले और लॉकडाउन खत्म होने के बाद सब्जी मंडियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा गरीब किसानों की सब्जियां खराब हो गई। उनका कहना है कि सुचारु रूप से चल रही व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ कर किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है और लाखों रायपुरवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। संघ ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष हितेश वरु ने बताया कि-'3 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की वजह से रायपुर में लगभग 3 हजार टन सब्जियां खराब हो गई है। जिससे किसानों को लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।'