शराब सेल्समैन को गोली मारकर 14 हजार रुपए की लूट मामले में 3 आरोपियों को 10-10 वर्ष का कारावास
अर्थदण्ड नहीं पटाने पर कोर्ट ने आरोपियों को अतिरिक्त डेढ़-डेढ़ वर्ष कैद की सजा सुनाई है. सजा पाने वाले सभी आरोपी झारखंड के हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 29 Feb 2020 1:17 PM GMT
रायपुर. 4 वर्ष पूर्व टिकरा पारा थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में सेल्समेन को गोली मारकर 14 हजार की लूट के मामले में 3 आरोपी करण, कुंदन, प्रदीप को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश BR साहू की कोर्ट ने 10-10 वर्ष कैद और 3-3 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदण्ड नहीं पटाने पर कोर्ट ने आरोपियों को अतिरिक्त डेढ़-डेढ़ वर्ष कैद की सजा सुनाई है. सजा पाने वाले सभी आरोपी झारखंड के हैं.
Next Story