Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

स्पेशल फ्लाइट से छत्तीसगढ़ लौटेंगे 274 मजदूर, लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने की पहल

हैदराबाद और बेंगलुरु लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने मजदूरों को प्लेन से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे मजदूर। पढ़िए पूरी खबर-

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें अगले माह से हो सकती हैं शुरू, ये किया गया है फैसला
X

रायपुर। कोरोना के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई सरकार के अलावा कई संस्थाओं ने भी बीड़ा उठाया है। इससे छत्तीसगढ़ के सैंकड़ों मजदूर बसों से घर लौट रहे हैं। वहीं हजारों मजदूर ट्रेन से अपने राज्यों में लौट रहे हैं। इस बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

दरअसल हैदराबाद और बेंगलुरु लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने मजदूरों को प्लेन से छत्तीसगढ़ पहुंचाने की व्यवस्था की है। इन मजदूरों के लिए ये वाकई में अनूठा पल होगा, जब वो पहली बार हवाई सफर करेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है।

सीएम ने ट्वीट किया है कि- 'बंगलूरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।

इस सहयोग के लिए हम आभारी हैं।

हम सभी को उनके गृह ज़िलों के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतज़ाम कर रहे हैं।'

और पढ़ें
Next Story