फैक्ट्रियों में कच्चा लोहा खपाते पकड़ाया आरोपी, 23 टन आयरन ओर जब्त
जिसकी कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी चालक द्वारा आयरन ओर के दस्तावेज पेश नहीं करने पर उसके खिलाफ एक 41(1+4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई किया गया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 3 March 2020 2:18 PM GMT
रायपुर. कबीर नगर एंकर विसुअल: कबीर नगर पुलिस ने ओडिशा से आयरन ओर (कच्चा लोहा) चुराकर उरला इलाके के फैक्ट्रियों में खपाने की कोशिश कर रहे एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक और ट्रक में रखे करीब 23 टन आयरन ओर को भी जब्त किया है.
जिसकी कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी चालक द्वारा आयरन ओर के दस्तावेज पेश नहीं करने पर उसके खिलाफ एक 41(1+4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई किया गया है.
Next Story