BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मिले 2 नये कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11
पिछले 72 घंटों में बालोद से ही सामने आए हैं4 मरीज। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। देश भर में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में दो कोरोना मरीज मिले है। एक मरीज कोकान और दूसरा पंडरदल्ली का रहने वाला है। जिला प्रशासन के मरीजों को एम्स भेजने की तैयारी में हैं। दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11 हो गई है। बता दें पिछले 72 घंटों में बालोद से ही 4 मरीज सामने आए हैं।
COVID 19 Update-Two more positive male patients found in Balod. They will be admitted in AIIMS shortly.#CoronaWarriors #coronaupdatesindia
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 17, 2020
इन जिलों से हैं कोरोना संक्रमित मरीज :-
• दुर्ग 1
• बालोद 4
• कोरिया 1
• जांजगीर 5
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 69 मरीज मिले है, जिनमें से 58 मरीज ठीक भी हो चुकी हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं प्रदेश में अभी सिर्फ 11 एक्टिव मरीज बचे हैं, जिनका इलाज जारी है।