हाथियों के कुचलने से 2 की मौत, ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर है रोष। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 28 April 2020 7:34 AM GMT
सूरजपुर। हाथियों ने कुचलकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए हुआ थे। वहीं इलाके में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
यह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर की घटना। जहां हाथियों के कुचलने से चेतन 55 वर्षीय बंशीपुर निवासी और सीता 50 वर्षीय कोरन्धा निवासी की बीती रात मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन अमला मामले की जांच में जुट गया है। वहीं ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है।
Next Story