कोरोना के 2 मरीज हुए स्वस्थ, टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई
उन्होंने कहा- 'मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देता हूं जो दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद करें और हम सभी को सुरक्षित रख सके।' पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 31 March 2020 12:02 PM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं, जिनमें से 2 मरीजों के ठीक होने की खबर है। दोनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि- 'मैं सभी के साथ ये बात साझा करके बहुत खुश हूं कि छत्तीसगढ़ में 8 सकारात्मक कोविड मामलों में से 2 को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देता हूं जो दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद करें और हम सभी को सुरक्षित रख सकें।'
Next Story