छत्तीसगढ़ में कोरोना के 185 एक्टिव केस, संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा
शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक 44 नए मामले सामने आए थे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को ही प्रदेश में सर्वाधिक 44 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस रविवार 24 मई को एक दिन में 36 नए मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप है।
बता दें पिछले रविवार को जहां दिनभर में 25 नए मरीज मिले थे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है। तो वहीं कुल मरीजों की बात करें तो यह संख्या 252 तक पहुंच गई है।
जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो कोरबा से 13, राजनांदगांव से 21,बिलासपुर से 38, बलोद से 16, जांजगीर से 10, बलौदाबाजार से 19, कवर्धा से 07, मुंगेली से 13, रायगढ़ 10, रायपुर से 01, सुरजपुर से 01, सरगुजा से 07, कांकेर से 05, कोरिया से 06, गरियाबंद से 05, गोरेला पेंड्रा मरवाही से 03, बेमेतरा से 02, बलरामपुर से 07, जशपुर से 01 मरीज एक्टिव हैं। तो वहीं अब तक 67 कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं।
देखिये लाइव अपडेट:-