18 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन में 18 बोरी जर्दायुक्त गुटखा के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कबीर नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. जर्दायुक्त गुटखा की कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि बीते कल ही पंडरी पुलिस ने लाखों रुपए के प्रतिबंधित गुटखा और गुड़ाखू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 12 May 2020 3:38 PM GMT
रायपुर. लॉकडाउन में 18 बोरी जर्दायुक्त गुटखा के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कबीर नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. जर्दायुक्त गुटखा की कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि बीते कल ही पंडरी पुलिस ने लाखों रुपए के प्रतिबंधित गुटखा और गुड़ाखू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था.
Next Story