लॉकडाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने पर 16 अपराध दर्ज
लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 16 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर में 1, धमतरी में 1, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 1, मुंगेली 3, कोरबा में 4, कोरिया में 1, जशपुर में 1, बीजापुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 16 May 2020 3:16 PM GMT
रायपुर. लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 16 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर में 1, धमतरी में 1, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 1, मुंगेली 3, कोरबा में 4, कोरिया में 1, जशपुर में 1, बीजापुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
Next Story