1333 सहकारी समितियों का होगा पुर्नगठन, न्यूनतम सदस्यता की संख्या होगी 750
जारी किये गये आदेश में नई सोसायटी के गठन के लिए भी बिंदु हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्राथमिक सहकारी सोसायटियों का पुनर्गठन होगा। सहकारिता विभाग ने प्रदेश की 1333 सहकारी समितियों के पुनर्गठन का आदेश जारी किया है। जारी किये गये आदेश में नई सोसायटी के गठन के लिए भी बिंदु हैं। प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी की योजना 2019 से चल रही है। सोसायटियों में न्यूनतम सदस्यता की संख्या 750 होगी।
Next Story