छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 11 हजार 584 श्रमिक फंसे हैं अन्य 20 राज्यों में, राज्य सरकार ने जारी की अद्यतन रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 11 हजार 584 श्रमिक अन्य 20 राज्यों में फंसे हुए हैं. इस संबंध में राज्य सरकार ने अद्यतन रिपोर्ट जारी की है.

X
रायपुर. छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 11 हजार 584 श्रमिक अन्य 20 राज्यों में फंसे हुए हैं. इस संबंध में राज्य सरकार ने अद्यतन रिपोर्ट जारी की है. जारी किये गए रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा श्रमिक उत्तरप्रदेश- 2679, महाराष्ट्र-1743, गुजरात-1447, जम्मू-1363, कर्नाटक- 551, मध्य प्रदेश- 346, ओडिशा-226 आंध्र प्रदेश-187, दिल्ली-167, पंजाब-143 व अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं.
Next Story