मुठभेड़ में 1 जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
सुरक्षा बलों के जवानों को मौके से 3 आईईडी बम भी बरामद किये हैं। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। गश्त पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है। सुरक्षा बलों के जवानों को मौके से 3 आईईडी बम भी बरामद किये हैं।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।
यह घटना परतापुर थाने इलाके की है, जहां महला बीएसएफ कैम्प से एरिया डेमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक घायल जवान का नाम कृपा शंकर है, जो कि बीएसएफ महला कैम्प के 157 बटालियन में तैनात है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस पार्टी महला बीएसएफ केम्प से एरिया डेमिनेशन के लिए निकली थी। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, उसके बाद फायरिंग करनी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. जिसमें एक जवान घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जगंल की आड़ में भाग खड़े हुए।