अनोखी पहल : अब तालाबों के बीच बनेंगे आईलैंड
शहर के तालाबों की तस्वीरे बदलने के लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है।

रायपुर शहर के विभिन्न तालाबों में चल रहे गहरीकरण व सफाई कार्यों को 31 मार्च तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को तालाबों के निरीक्षण के लिए निकले कलेक्टर ओपी चौधरी ने तालाबों के बीच मिट्टी के टापू बनाकर वहां विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने को कहा है।
ताकि वो हरे-भरे आईलैंड के रूप में विकसित हो सकें। इससे जहां तालाबों की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं पक्षियों को एक प्राकृतिक आवास मुहैया हो सकेगा।
कलेक्टर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अनुरूप रायपुर के तालाबों का गहरीकरण, साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
तालाबों में गहरीकरण का कार्य न केवल दिन में, अपितु रात में भी किया जाये। इस अवसर पर नगर निगम के जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंती विहार शीतला तालाब, पुरैना तालाब, लिमाही तालाब डीपरापारा, करबला तालाब और कारी तालाब में चल रहे गहरीकरण कार्य का अवलोकन तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने तालाबों के किनारे खाली जमीन में बरगद, नीम तथा पीपल के पेड़ लगाने को कहा, ताकि वो आक्सीजोन के रूप में विकसित हो सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App