Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम की तारीख, विद्यार्थी यहां चेक करें अपना परिणाम

दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को घोषित करेगा उत्तराखंड बोर्ड। रिजल्ट बोर्ड के मुख्यालय से सुबह 11 बजे निकाला जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम की तारीख, विद्यार्थी यहां चेक करें अपना परिणाम
X
फाइल फोटो

इस समय दसवीं और बाहरवीं के हर राज्य के रिजल्ट घोषित हो रहे है। कोरोना की वजह से परीक्षा परिणामों में आने में इस बार काफी देर हुई है। ऐसे में ही उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे भी जल्द ही आने वाले है और बच्चों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। रिजल्ट जल्द ही 29 जुलाई 2020 को रामनगर में स्थित उत्तराखंड बोर्ड के ऑफिस से सुबह 11 बजे घोषित कर दिया जाएगा।

हर बार दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट मई या जून में निकाल दिया जाता है पर इस बार हुए इस कोरोना महामारी के चक्कर में रिजल्ट एक महीना लेट घोषित किया जा रहा है। रिजल्ट के साथ साथ कोरोना की वजह से इस बार परीक्षा करवाने में भी काफी देरी हुई थी।

इस बार कोरोना की वजह से कई परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी। जिसके कारण बच्चों को 3 सब्जेक्ट में नंबर देख कर ही रिजल्ट तैयार किया गया है। यह सिस्टम सीबीएसई को देख कर अपनाया गया है।

पहले से संपन्न कराई गई परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है। मगर किसी भी बच्चें को अपने रिजल्ट में दिक्कत लगती है तो वह परीक्षा को दोबारा दे सकता है।

इस बार उत्तराखंड में दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परीक्षा में कुल 2,71,690 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें बाहरवीं के 1,31, 301 और दसवीं के 1,50,389 बच्चों ने परीक्षा दी थी। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.uk.gov.in पर चेक कर सकते है।

और पढ़ें
Next Story