Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तरप्रदेश में विश्वविद्यालय और कॉलेजों सेमेस्टर परीक्षा 30 जून के बाद होगी शुरू

कोरोना महामारी की वजह से देरी हुई काॅलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को 30 जून के बाद कराने का उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है। यानि परीक्षाएं जुलाई में होंगी। इसके अलावा बीएड की परीक्षाओं को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है।

9वीं और 10वीं के फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी, बिना किसी परीक्षा के ही अगली कक्षा में किए जाएंगे प्रमोट
X
9वीं और 10वीं के फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी, बिना किसी परीक्षा के ही अगली कक्षा में किए जाएंगे प्रमोट

कोरोना महामारी की वजह काॅलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षों को 30 जून के बाद कराने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में जुलाई में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षाओं की शरूआत से पहले निर्धारित टीम के द्वारा महाविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था का परीक्षण करेगी। परीक्षा केन्द्र पर सफाई का पूरा ध्यान रखा जायेगा। सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। सोशलडिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर, इन दो बिन्दुओं का पालन काॅलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में घुसने से पहले अपने हाथों को सावुन, सेनेटाइजर या किसी अन्य एल्कोहल वेश लिक्विड से साफ करना होगा। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने काॅलेज प्रसाशन को परीक्षा शुरू होने से पहले सुरक्षा के आवश्यक प्रबन्ध करने का आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने सभी सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन करवाने वाले काॅलेजों को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

परीक्षा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

1.मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने के दिये शख्त आदेश।

2.काॅलेज प्रशासन को एलकोहल बेस्ड सैनेटाइजर की करनी होगी व्यवस्था। परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को करना होगा कीटाणु रहित।

परीक्षाओं को किया गया था स्थगित

कोरोना महामारी के कारण सभी परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। यूपी बीएड परीक्षा 2020 की परीक्षा की तिथी शीघ्र ही घोषित की जायेगी। खास तौर पर यह परीक्षा अप्रेल के महीने में आयोजित की जाती थी। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा करराने की तिथी 6 अप्रैल घोषित की गई थी।

लेकिन राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन की वजह से परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। यूपी बीएड की परीक्षा के जरिए 2 लाख उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।



और पढ़ें
Next Story