UPTET परीक्षा में उम्मीदवार को लाने होंगे ये दो दस्तावेज, वरना रह जाएगा एग्जाम से वंचित

UPTET परीक्षा में उम्मीदवार को लाने होंगे ये दो दस्तावेज, वरना रह जाएगा एग्जाम से वंचित
X
UPTET 2018: 18 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) में उम्मीदवारों को एमडिट कार्ड के साथ दो ऑरिजनल आईडी प्रूफ लाने होंगे।

UPTET 2018: 18 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) में उम्मीदवारों को एमडिट कार्ड के साथ दो ऑरिजनल आईडी प्रूफ लाने होंगे।

अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने बताया है कि उम्मीदवारों को यूपीटीईटी की परीक्षा में ऑरिजनल आईडी प्रूफ लाने होंगे जिनमें से एक वह आईडी प्रूफ होगा, जिसका उपयोग आवेदन के समय किया है।

यह भी पढ़ेंः UPET 2018 परीक्षा में ओवरराइटिंग या कटिंग पर नहीं होगी कॉपी चेक

दूसरा बीटीसी या बीएड के किसी भी सेमेस्टर का कोई भी ऑरिजनल मार्कशीट। इस बार यूपी टीईटी 2018 परीक्षा में करीब 17 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डा. प्रभात कुमार कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा में यदि किसी परीक्षार्थी के पास ये दस्तावेज नहीं हुए तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा हॉल एग्जाम समय से आधा घंटा पहले खोले जाएंगे।

डा. प्रभात कुमार कहा कि परीक्षार्थी अपनी शीट पर ही बैठें यदि कोई परीक्षार्थी चेकिंग के दौरान अपनी सीट पर बैठा नहीं मिला तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और एग्जाम प्रारंभ होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः UPTET 2018: एग्जाम सेंटर जाने सें पहले इन बातों का रखें ध्यान, ये सामान होंगे प्रतिबंधित

उन्होंने कहा है कि परीक्षा का समय शुरू होने के पांच मिनट पहले ही अभ्यर्थी टेस्ट बुकलेट की सील तोड़ सकेंगे। सील तोड़ने के बाद परीक्षार्थी ये मिलान कर लें कि प्रश्न पत्र व उत्तर प्रत्रक में एक ही बार कोड है या नहीं, यदि टेस्ट बुकलेट और उत्तर पत्रक का बार कोड अलग-अलग है तो इसकी सूचना कक्ष निरीक्षक को दें।

कर्मचारी भी नहीं ले जाएंगे ये सामान

उन्होंने कहा है कि यूपीटीईटी परीक्षा में कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक या अन्य कर्मचारी सेल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कैलकुलेटर, घड़ी अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story