Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपीएससी ने कई पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, 27 अगस्त से पहले करें आवेदन

upsc recruitment 2020: यूपीएससी ने 24 पदों के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया की अधिसूचना शुक्रवार को निकाली गई थी और आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2020 तक चलेगी

UPSC NDA NA Answer Key 2020: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा की आंसर की यहां से करें डाउनलोड
X
यूपीएससी एनडीए एनए आंसर की 2020

संघ लोक सेवा आयोग 24 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कर रहा है। यह आवेदन अगस्त में ही मांगे गए है। उम्मीदवार जो भी इसमें आवेदन करना चाहते है। सभी भर्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए हैं। एक बार यूपीएससी की वेबसाइट पर जा कर अच्छे से अधिसूचना को पढ़ ले और फिर आवेदन की प्रक्रिया को करें।

पदों का विवरण:

यूपीएससी द्वारा साइंटिफिक ऑफिसर-01, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर-14 और लेक्चरर-03 पद के लिए आवेदन निकाले गए है। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी भर्तियों का ऐलान किया गया है। उम्मीदवार upsc.gov.in की वेबसाइट को एक बार अच्छे से देख कर चेक कर सकते है।

इस तारीख तक करें आवेदन:

इन पदों को भरने के लिए आवेदक को 27 अगस्त 2020 तक अपना आवेदन पत्र भर कर जमा कर देना होगा। ऑनलाइन फॉर्म को भरने की तारीख एक दिन अधिक है यानि कि 28 अगस्त 2020।

अनुभव और सैलरी:

इन सभी पदों के लिए अनुभव और सैलरी पदों के हिसाब से रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।

सभी उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन पत्र को भर कर जमा करवा दें ताकि बाद में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कोई भी गलती आवेदन पत्र में होने से आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

चुने गए आवेदकों को जब भी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा तब वह साथ में अपने दस्तावेजों और ऑनलाइन प्रिंटआउट का कॉपी जरुर लेकर जाएं। आवेदक इस वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in पर जा कर आवेदन करें।

और पढ़ें
Next Story