Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC NDA NA II Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए II रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in से करें चेक

UPSC NDA NA II Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए II रिजल्ट 2019 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

UPSC NDA NA II Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए II रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in से करें चेक
X
यूपीएससी एनडीए एन II रिजल्ट 2019

UPSC NDA NA II Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) लिखित परीक्षा (II), 2019 का रिजल्ट (UPSC NDA NA II Result)अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है। जो सभी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSC NDA NA II Result 2019) चेक कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एनए II परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की गई थी। यूपीएसससी एनडीए एनए II रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को अब एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) इंटरव्यू के लिए उपस्थित बुलाया जाएगा। यह परीक्षा एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए 144 वें पाठ्यक्रम और 2 जुलाई, 2020 से शुरू होने वाले 106 वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए आयोजित की गई थी।

UPSC NDA NA II Result 2019 PDF


योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे परिणामों की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। एसएसबी इंटरव्यू की तिथियों की सूचना उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। एक बार इंटरव्यू हो जाने के बाद, फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।


यूपीएससी एनडीए एन II रिजल्ट 2019 (UPSC NDA NA II Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPSC आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पद दिए What's new' के सेक्शन में Written Result (with name): National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार Name of Examination Document Type Documents National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2019 के सामने एक पीडीएफ पर क्लिक करें।

चरण 4: लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी, उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें।

चरण 5: उम्मीदवार पीडीएफ रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें


अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं, और कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच टेलीफोन नंबर 011-23385271 / 011-23381125 / 011-23098543 से बात कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story