Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC Mains 2020: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Mains 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा पांच दिनों के लिए आयोजित की जाएगी।

UPSC Mains 2020: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
यूपीएससी मेंस 2020 शेड्यूल

UPSC Mains 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा पांच दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले दिन एक पाली में और बाकी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी।

पेपर 1 निबंध 8 जनवरी को पहली पाली में आयोजित किया जाएगा। पेपर 2- सामान्य अध्ययन I, II, III और IV 9 और 10 जनवरी को दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय भाषा और अंग्रेजी का पेपर 1 क्रमशः पहली और दूसरी पाली में 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वैकल्पिक पेपर 1 और 2 क्रमशः पहली और दूसरी पाली में 17 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

यूपीएससी मेन्स 2020 परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी ने उन अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भी जारी किया है जो सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। डीएएफ (CSM) आयोग की वेबसाइट पर 11 नवंबर 2020 तक शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

और पढ़ें
Next Story