UPSC IES Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड upsc.gov.in से करें डाउनलोेड
UPSC IES Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC IES Prelims Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर 11 दिसंबर 2019 को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड (UPSC IES Prelims Admit Card) जारी कर दिए हैं। यूपीएससी आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (UPSC IES Prelims Admit Card 2019) यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) प्रारंभिक परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आईईएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर सभी निर्देशों को पढ़ें और उसी का प्रिंटआउट लें।
यूपीएससी आईईएस एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी आईईएस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक चेक कर लें और एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो यूपीएससी के संज्ञान में लाए।
यूपीएससी आईईएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यदि फोटो एडमिट कार्ड पर प्रिंट नहीं है या दिखाई नहीं दे रहा है, तो उम्मीदवारों को पहचान पत्र, पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट के साथ पहचान के प्रमाण के साथ समान फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) ले जाना चाहिए परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट।
यूपीएससी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरिंग पदों को भरने के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित करता है। उम्मीदवार यूपीएससी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 से संबंधित जानकारी यूपीएससी की ऑफिशियल पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App