UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा नई तिथि घोषित, जानें शेड्यूल
UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की नई तारीख घोषित कर जारी कर दी है। यूपीएससी ने शुक्रवार को घोषणा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित हुईं यूपीएससी सिविल सेवा 2020 (UPSC Civil Services 2020) की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
यूपीएससी ने कहा कि पिछले वर्ष की सिविल सेवा एवं मुख्य परीक्षा के जरिए चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी।
कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उन संदेहों को दूर कर देगी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार- में आयोजित होती है।
इसका आयोजन यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए करता है। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा का हिस्सा बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं।