UPSC Civil Services Interview 2020: यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू शेड्यूल जारी, upsc.gov.in से करें डाउनलोड
UPSC Civil Services Interview 2020: यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू 2020 शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

UPSC Civil Services Interview 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 22 जनवरी 2020 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास के है वे इंटरव्यू शेड्यूल यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल सेवा इंटरव्यू 17 फरवरी 2020 से 3 अप्रैल 2020 तक आयोजित किए जाएंगे। आयोग द्वारा व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के लिए कोई पेपर समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
UPSC Civil Services Interview 2020 Schedule PDF
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तिथि और समय में परिवर्तन के लिए कोई अनुरोध नहीं किया जाएगा। सभी उम्मीदवार, जो व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें सार्वजनिक प्रकटीकरण योजना के तहत अपने स्कोर को उपलब्ध कराने के लिए ऑप्ट-इन / ऑप्ट-आउट करना आवश्यक है।
यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रकाशित नियमों के अनुसार होती है।