UPSC CDS II Exam 2022: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए पात्रता
UPSC CDS II 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 18 मई 2022 को यूपीएससी सीडीएस II 2022 (UPSC CDS II 2022) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

UPSC CDS II 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 18 मई 2022 को यूपीएससी सीडीएस II 2022 (UPSC CDS II 2022) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो 7 जून 2022 को बंद हो जाएगी।
पदों का विवरण
सीडीएस II: 339 पद
पात्रता मापदंड
आईएमए के लिए - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए।
आईएनए के लिए - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए।
एयर फोर्स एकेडमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो और 12वीं फिजिक्स व मैथ्स की हो या फिर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली हो।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए - मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।