UPSC CDS I 2021: यूपीएससी सीडीएस I के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
UPSC CDS I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

UPSC CDS I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2020 तक शाम 6.00 बजे तक भरे जा सकते हैं। इसके अलावा 24 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन वापस लिए जा सकते हैं। आवेदनों की वापसी के संबंध में विस्तृत निर्देश परिशिष्ट- II (बी) में उपलब्ध हैं।
यूपीएससी सीडीएस I 2020: परीक्षा केंद्र
यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै। मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, प्रयागराज (इलाहाबाद), रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी।
यूपीएससी सीडीएस I 2021: आवेदन फीस
सामन्य वर्ग के उम्मदीवारों को 200 रुपए और महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
यूपीएससी सीडीएस I 2020: ऐसे करें आवेदन
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर, "यूपीएससी के विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करें।
चरण 3. भाग I पंजीकरण पर क्लिक करें और बुनियादी जानकारी भरें
चरण 4. फिर आवेदन शुल्क और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए भाग- II पंजीकरण पर क्लिक करें
आपके पूर्ण आवेदन के सफल समापन पर, आपके पंजीकृत ईमेल-आईडी पर एक ऑटो-जनरेट किया गया ईमेल संदेश भेजा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी या किसी अन्य दस्तावेज / प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र संघ सेवा आयोग को नहीं भेजना होगा। हालांकि, यह बहुत आवश्यक है कि वे ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लें और इसे आयोग के साथ संचार के लिए बनाए रखें।