Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPPSC APS Exam Date घोषित, जानें परीक्षा पैटर्न के साथ अन्य डिटेल्स

UPPSC APS Exam Date 2023: यूपी पीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी करते हुए पहले चरण की परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी गई है। यहां जानें परीक्षा पैटर्न के साथ अन्य डिटेल्स...

UPPSC APS Exam 2023 Date  announced for posts of private secretary  prelims on january
X

यूपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के डेट घोषित

UPPSC APS Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा की डेट की घोषणा राज्य लोक सेवा आयोग ने कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से सचिवालय और राजस्व परिषद में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपी पीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे होगाी।

UPPSC APS Exam के लिए शहरों के नाम

यूपीपीएससी द्वारा अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के पहले चरण का आयोजन राज्य के 5 जनपदों के परीक्षा केंद्रों पर किए जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन लखनऊ, प्रयागराज, गौरखपुर, मेरठ और कानपुर में किया जाएगा।

UPPSC APS Exam का पैटर्न

यूपीपीएससी पहले चरण की परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। ये प्रश्न जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी और कंप्यूटर विषयों से संबंधित होंगे। इस परीक्षा के आधार पर अगले चरण के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

UPPSC APS Exam के लिए क्या थी आवेदन की लास्ट डेट

यूपीपीएससी ने अपर निजी सचिव परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 19 सितंबर 2023 को ऑनलाइन जारी किया था। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट शुरु में 19 अक्टूबर थी, जिसे आयोग द्वारा बढ़ाकर पहले 26 अक्टूबर 2023 और फिर उसे 2 नवंबर 2023 तक कर दिया था। जिन उम्मीदवारों ने यूपी एपीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे अब यूपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Also Read: SAIL Recruitment 2023 के लिए 110 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

और पढ़ें
Shivani Jha

Shivani Jha

शिवानी झा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (हिंदी) में मास्टर का कोर्स किया है। इसके साथ ही विद्या लाइव चैनल में 8 महीने तक करियर बीट पर बतौर Sab-Editor काम किया है। इससे पहले सरल भारत न्यूज में 3 महीने का इंटर्नशिप की है। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में करियर बीट पर काम कर रही हूं।


Next Story